तेलंगाना : नहर में कार गिरने से 3 की मौत

Telangana: 3 killed by car falling in canal
तेलंगाना : नहर में कार गिरने से 3 की मौत
तेलंगाना : नहर में कार गिरने से 3 की मौत
हाईलाइट
  • तेलंगाना : नहर में कार गिरने से 3 की मौत

हैदराबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में गुरुवार को एक कार के नहर में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।

यह घटना पीए पल्ले मंडल (ब्लॉक)के पास दुग्लया गांव के करीब घटी।

पुलिस के अनुसार, वाहन चालक का कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और वाहन पीएमआरपी नहर में जा गिरा।

मृतकों की पहचान ओरसु रघु, पत्नी अलीवेलु और बेटी कीर्ति के तौर पर हुई है। वहीं उनके बेटे को बचा लिया गया और वह अस्पताल में भर्ती है।

Created On :   27 Feb 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story