भोपाल में कुत्तों का आतंक, फिर एक मासूम बनी निशाना

Terror of dogs in Bhopal, then an innocent target
भोपाल में कुत्तों का आतंक, फिर एक मासूम बनी निशाना
मध्य प्रदेश भोपाल में कुत्तों का आतंक, फिर एक मासूम बनी निशाना
हाईलाइट
  • भोपाल में कुत्तों का आतंक
  • फिर एक मासूम बनी निशाना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के हमलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है और सबसे ज्यादा बच्चे इन आवारा कुत्तों का निशाना बन रहे हैं। बीते रोज राजधानी के बांसखेड़ी इलाके में एक घटना सामने आई जहां सात साल की मासूम पर कुत्तों ने हमलाकर लहूलुहान कर दिया।

ताजा मामला राजधानी के बांसखेड़ी इलाके का है जहां के शिवकुमार कुशवाहा की सात वर्षीय बेटी सुहानी शाम के समय घर के बाहर खेल रही थी, उसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया किसी तरह लोगों ने बच्ची को बचाया, तब तक मासूम लहूलुहान हो चुकी थी। बच्ची की आंख के पास गंभीर घाव है। उसे कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि लगभग दो दिन पहले सुहानी की बड़ी बहन, जो 11 वर्ष की है, सोहना पर भी दो कुत्तों ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया था। कुत्तों का बच्चे आए दिन निशाना बनते हैं। नगर निगम इन आवारा कुत्तों के खिलाफ कोई अभियान चलाने को तैयार नहीं है।

भोपाल के कई इलाकों में कुत्तों का जमावड़ा आम बात है और वहां से गुजरने वाले लोग उनका शिकार भी बनते हैं, अगर हम बीते समय की घटनाओं पर गौर करें तो पता चलता है कि कई वारदातें ऐसी हुई है जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

इस साल हुई घटनाओं पर गौर करें तो पता चलता है कि दो जनवरी को बागसेवनिया में चार साल की बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला था, वहीं 23 फरवरी को अवधपुरी क्षेत्र में सात वर्षीय बच्चे को भी कुत्तों ने बुरी तरह नोच कर घायल कर दिया था, एक अन्य घटना 27 फरवरी को अशोका गार्डन में हुई थी। सबसे दर्दनाक घटना 15 जून को लालघाटी स्थित मिल्रिटी कैंप क्षेत्र में हुई थी जहां सात साल के बच्चे को नोच कर कुत्तों ने मार डाला था।

राजधानी में सक्रिय आवारा कुत्तों को लेकर नगर निगम की ओर से अभियान चलाए जाने के दावे किए जाते हैं। नगर निगम के आयुक्त के वी एस चौधरी का कहना है कि कुत्तों को पकड़ने के लिए अलग-अलग दस्तों का गठन किया गया है, इनके द्वारा कॉल सेंटर तक आने वाली शिकायतों का निराकरण किया जाता है। शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Aug 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story