हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर दस किमी तक कार ने घसीटा शव, कार के रुकने पर इस हाल में मिला शव कि पहचानना भी हुआ मुश्किल
- यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 106 पर हुई घटना
डिजिटल डेस्क, मधुरा। इस नए साल की शुरुआत से ही ऐसे हादसों की खबरें आ रही हैं जिसमें कोई शव गाड़ी में घसीटती हुई हालत में पाया गया हो। साल की शुरुआत में हुए कंझावला रोड एक्सीडेंट की तरह ही एक और मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल पर स्विफ्ट कार में एक शव फंसा हुआ मिला। कई किलोमीटर तक घसीटने की वजह से शव के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए थे। टोल प्लाजा पर गाड़ी रुकी तो इस भयानक नजारे को देख सिक्योरिटी गार्ड हैरान रह गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दस किलोमीटर तक घसीटता रहा शव
दिल दहला देने वाली यह घटना मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटित हुई। टोल प्लाजा पर कार में फंसी लाश मिलने पर पुलिस ने जांच करना शुरु किया। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस को यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 106 पर जूता, मोबाइल और बॉडी के अवशेष मिले। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह हादसा यही हुआ होगा। जांच में यह भी पता चला की कार ने शव को 10 किलोमीटर तक घसीटा है। जिसकी वजह से शव की यह हालत हो गई।
पहले ही हो चुका था एक्सीडेंट
पुलिस मृतक के शव की पहचान करने की कोशिश में लगी है। लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, जिस कार से यह हादसा हुआ वह आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। कार चालक से मामले की पूछताछ करने पर पता चला कि, एक्सप्रेस-वे पर बहुत अधिक कोहरा था, कार किसी अन्य कार से हुई होगी और शव मेरी कार में फंस गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की वजह पता करने में लगी है।
Created On :   7 Feb 2023 2:20 PM IST