डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहक का फोन किसी और को बेचा, गिरफ्तार

The delivery boy sold the customers phone to someone else, arrested
डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहक का फोन किसी और को बेचा, गिरफ्तार
डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहक का फोन किसी और को बेचा, गिरफ्तार
हाईलाइट
  • डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहक का फोन किसी और को बेचा
  • गिरफ्तार

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के एक डिलीवरी बॉय ने ग्राहक का फोन किसी और को बेच दिया और फिर स्टेटस में डिलीवर करने का अपडेट डाल दिया। बुधवार को पुलिस ने कहा कि उसने ठगी करने के आरोप में डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को कोटला मुबारकपुर में एमेजॉन के एक डिलीवरी बॉय के बारे में धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया था कि 1 अक्टूबर को एक डिलीवरी बॉय किदवई नगर में उसके मोबाइल फोन की डिलीवरी देने आया, जो उसने एमेजॉन से मंगवाया था। डिलीवरी बॉय ने मोबाइल देने के बजाय शिकायतकर्ता को बताया कि उसका ऑर्डर एमेजॉन ने कैंसल कर दिया है और उसे जल्दी पैसे वापस मिल जाएंगे। साथ ही डिलीवरी स्टेटस में मोबाइल डिलीवर होने की बात लिख दी।

पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने बताया, मामले में एक छापेमारी की गई और डिलीवरी बॉय मनोज को पकड़ लिया गया। 22 वर्षीय मनोज नई दिल्ली में कीर्ति नगर के जवाहर कैंप में रहता है। वहीं मोबाइल धर्मवीर नाम के व्यक्ति के पास से बरामद हुआ है जिसे आरोपी मनोज ने बेचा था। मनोज ने बताया कि पैसे की जरूरत के चलते उसने जानबूझकर कंपनी को स्टेटस में मोबाइल फोन डिलीवर होने की बात दिखाई और फोन अपने पास रख लिया था।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   21 Oct 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story