आइटम वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ को दी सलाह

The Election Commission advised Kamal Nath on the itemized statement
आइटम वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ को दी सलाह
आइटम वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ को दी सलाह
हाईलाइट
  • आइटम वाले बयान पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ को दी सलाह

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कमल नाथ को कहा है कि उन्होंने एक भाजपा महिला उम्मीदवार के संबंध में आइटम जैसे किसी शब्द का इस्तेमाल कर चुनाव प्रचार के नियम का उल्लंघन किया है।

आयोग ने उन्हें सलाह देते हुए कहा है कि किसी जनसभा को संबोधित करने के दौरान ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, खासकर जब आचार संहिता लागू हो।

डबरा में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के लिए आइटम शब्द का प्रयोग किए जाने के बाद सोमवार को चुनाव आयोग ने कमलनाथ को एक नोटिस जारी किया। इधर, भाजपा ने भी किसी महिला का अपमान करने के मद्देनजर कांग्रेस की आलोचना की है।

दरअसल, राज्य के कुछ भाजपा नेताओं द्वारा शिकायत किए जाने और राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से कमलनाथ को नोटिस भेजा गया है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   27 Oct 2020 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story