बिहार में लॉज और हॉस्टलों का किराया माफ हो : वीआईपी
पटना, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन में सभी लोग परेशान हैं, लेकिन सबसे अधिक परेशानी छात्र और छात्राओं को हो रही हैं। इस बीच, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने पटना में लॉज और हॉस्टलों का किराया माफ करने के लिए सरकार से मांग की है।
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के सवर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे पटना के लॉजों और हॉस्टलों में रहकर पढ़ाई करते हैं। इस लॉकडाउन के कारण प्रशासन ने कई हॉस्टलों और लॉजों को खाली करवा दिया है, कुछ छात्र रह भी रहे हैं, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सिंह ने कहा, जब छात्र और छात्राएं हॉस्टल और लॉज में रह ही नहीं रहे और यह समय मुश्किलों भरा है, तब ऐसे में हॉस्टल और लॉज संचालकों की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि वे लॉकडाउन की अवधि का किराया न लें। इस मामले में राज्य सरकार को भी हस्तक्षेप करने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि पटना में कई कोचिंग सेंटर चलते हैं। इन शिक्षण संस्थानों में पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में राज्य के करीब सभी क्षेत्रों से बच्चे यहां आते है और लॉज और हॉस्टलों में रहते हैं। लॉकडाउन के कारण अधिकांश लॉज और हॉस्टल बंद हैं।
Created On :   17 April 2020 2:01 PM IST