नहीं दिखा चांद, भारत में ईद-उल अज्हा 1 अगस्त को

The moon did not show, Eid-ul-Azha in India on 1 August
नहीं दिखा चांद, भारत में ईद-उल अज्हा 1 अगस्त को
नहीं दिखा चांद, भारत में ईद-उल अज्हा 1 अगस्त को
हाईलाइट
  • नहीं दिखा चांद
  • भारत में ईद-उल अज्हा 1 अगस्त को

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना डॉ. मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम ने मंगलवार को ऐलान किया कि नया चांद अभी तक नहीं दिखा है, इसलिए ईद-उल अज्हा यानी बकरीद 1 अगस्त को मनाई जाएगी।

मौलाना मुकर्रम फतेहपुरी रॉयल हिलाल कमिटी के अध्यक्ष भी हैं। वहीं, मरकजी चांद कमिटी ने भी कहा कि मंगलवार को चांद का दीदार नहीं हुआ।

उधर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर जैसे इस्लामी देश ऐलान कर चुके हैं कि ईद-उल अज्हा 31 जुलाई को मनाई जाएगी।

इस्लामी पंचांग के मुताबिक, ईद-उल अज्हा धु अल-हिजा के 10वें दिन मनाई जाती है।

Created On :   21 July 2020 6:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story