राम मंदिर ट्रस्ट की अगली बैठक 3, 4 मार्च को होने के आसार

The next meeting of Ram Mandir Trust is expected to be held on March 3, 4
राम मंदिर ट्रस्ट की अगली बैठक 3, 4 मार्च को होने के आसार
राम मंदिर ट्रस्ट की अगली बैठक 3, 4 मार्च को होने के आसार
हाईलाइट
  • राम मंदिर ट्रस्ट की अगली बैठक 3
  • 4 मार्च को होने के आसार

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अगली बैठक अयोध्या में 3 और 4 मार्च को हो सकती है। इसके अलावा ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने अपने हस्ताक्षर का अधिकार ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र को सौंप दिया है। अब नृत्यगोपाल दास की जगह अनिल मिश्र ही किसी भी फैसले पर हस्ताक्षर करेंगे।

इस बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास और महामंत्री चंपत राय प्रधानमंत्री से मिलकर ट्रस्ट के पहली बैठक की जानकारी देंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों सदस्य भूमिपूजन और शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करेंगे। इन दोनों के साथ डॉ.अनिल मिश्र भी मौजूद रह सकते हैं।

गौरलतब है कि बुधवार को ट्रस्ट की मैराथन बैठक हुई थी, जिसमे महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट के अध्यक्ष और चंपत राय को महामंत्री बनाया गया है। बैठक में राम मंदिर निर्माण और अन्य कार्यो के लिए 9 कमिटियां बनाई गई हैं। सभी सदस्यों को मंदिर निर्माण के सबंध में दायित्व भी सौपा गया है।

Created On :   21 Feb 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story