बंगलुरू में फिल्म का पोस्टर लगाते वक्त थिएटर गार्ड फिसला, हुई मौत
- बंगलुरू में फिल्म का पोस्टर लगाते वक्त थिएटर गार्ड फिसला
- हुई मौत
बंगलुरू, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। बंगलुरू में एक सुरक्षाकर्मी मूवी थिएटर में फिल्म का पोस्टर लगाते वक्त मचान से फिसल गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी।
पुलिस उप-निरीक्षक शिवास्वामी ने आईएएनएस को बताया, चंद्रप्पा (68), सिटी सेंटर के त्रिवेणी थिएटर बिल्डिंग में फिल्म का पोस्टर लगाते हुए फिसल गए। उन्हें पास के सरकारी विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने थिएटर बिल्डिंग के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।
शिवास्वामी ने कहा, चंद्रप्पा के सहायक के अनुसार, यह घटना तब हुई जब वो पिछली फिल्म का पोस्टर हटा कर शुक्रवार को रिलीज हुई नई फिल्म का फ्लेक्सी बोर्ड पोस्टर लगा रहे थे।
लॉकडाउन और प्रतिबंधों के कारण मार्च के बाद से सात महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद शहर भर के मूवी थिएटर 15 अक्टूबर को फिर से खुल गए, लेकिन केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रहे हैं।
एसकेपी
Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST