धरने पर बैठे पहलवानों और पुलिस के बीच हुई कहासुनी, एक पहलवान के सिर पर आई चोट 

There was a scuffle between the wrestlers sitting on the dharna and the police, a wrestler got hurt on his head
धरने पर बैठे पहलवानों और पुलिस के बीच हुई कहासुनी, एक पहलवान के सिर पर आई चोट 
धरना प्रदर्शन धरने पर बैठे पहलवानों और पुलिस के बीच हुई कहासुनी, एक पहलवान के सिर पर आई चोट 
हाईलाइट
  • पहलवान WFI अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच हंगामा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, 3 मई की देर रात प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हाथापाई हुई, जिसमें एक पहलवान के सिर पर गहरी चोट आने की खबर सामने आई है। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।  मौके पर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के सिपाही मौजूद हैं।

जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में आरोप है कि एक व्यक्ति नशे की हालत में वहां पहुंचा था, जो पहलवानों के साथ गाली-गलौज करने लगा। वीडियो में पहलवानों ने पुलिस-प्रशासन पर कार्रवाई न करके सिर्फ तमाशबीन बने रहने का आरोप लगाया है।

Created On :   4 May 2023 12:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story