सार्वजनिक स्थल पर मास्क हटाने से पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स के बारे में सोंचे : प्रधानमंत्री

Think about frontline workers before removing masks in public place: PM
सार्वजनिक स्थल पर मास्क हटाने से पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स के बारे में सोंचे : प्रधानमंत्री
सार्वजनिक स्थल पर मास्क हटाने से पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स के बारे में सोंचे : प्रधानमंत्री
हाईलाइट
  • सार्वजनिक स्थल पर मास्क हटाने से पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स के बारे में सोंचे : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात रेडियो संबोधन के जरिए देश की जनता को आगाह किया कि कोरोनोवायरस का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीयों को सार्वजनिक स्थल पर मास्क हटाने से पहले उन फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों के बारे में सोचना चाहिए, जो मार्च से जी जान से अपने काम में लगे हैं।

मोदी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि मास्क पहनना असहज हो सकता है, लेकिन महामारी को हराने के लिए इसे पहनना महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि महामारी का सामना करने के लिए सतर्क रहना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस स्वास्थ्य संकट से लड़ने में सरपंचों के प्रयासों का भी हवाला दिया।

उनके प्रयासों की सराहना करते हुए मोदी ने कहा, कोविड-19 महामारी के दौरान जम्मू में त्रेवा की सरपंच बलवीर कौर ने अपनी पंचायत में 30 बिस्तरों वाला क्वारंटाइन सेंटर बनवाया। इसी तरह गंदेरबल में चौंटीलवार की जैतुना बेगम ने संकल्प लिया कि उनकी पंचायत कोरोनोवायरस से लड़ेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, आज हमारे देश में कोविड-19 रिकवरी दर दूसरों की तुलना में बेहतर है। अन्य देशों की तुलना में हमारे देश में मृत्यु दर बहुत कम है। हम लाखों लोगों की जान बचाने में सक्षम हैं। लेकिन, कोरोनावायरस का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। यह कई क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

मोदी ने साथ ही भारतीयों को 15 अगस्त को आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर महामारी से आजादी पाने का संकल्प लेने को कहा।

Created On :   26 July 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story