तीन अन्तर्राज्यीय चेन लुटेरे गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उत्तरप्रदेश तीन अन्तर्राज्यीय चेन लुटेरे गिरफ्तार
हाईलाइट
  • 50 मुकदमें दर्ज

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा पुलिस ने राहुल पच पच गैंग के तीन चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पुणे और महाराष्ट्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था और उसके बाद अब यह एनसीआर में चेन लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे।

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस ने 24 मार्च को सैक्टर 87 से अन्तर्राज्यीय लुटेरे दीपक कुमार सिंह पुत्र अभय सिंह निवासी गली नं0 2 अगर नगर प्रेम नगर किराडी सुलेमान नगर थाना लाम्बा मंदिर नांगलोई दिल्ली उम्र 24 वर्ष, रवि पुत्र रामबीर सिंह निवासी धन्ना नगर थाना जहांगंज जिला मैनपुरी हाल निवासी एफ 76 अगर नगर प्रेम नगर किराडी सुलेमान नगर थाना लाम्बा मंदिर नांगलोई दिल्ली उम्र 25 वर्ष और नवीन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी अगर नगर प्रेम नगर 3 एफ112 थाना लाम्बा मंदिर नांगलोई दिल्ली (सुनार) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6 चेन, नगद 8000 रुपये एवं 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी बरामद की गयी है।

अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे है। जो चोरी की बाइक पर सवार होकर जनपद गौमतबुद्व नगर व एनसीआर के आसपास के जनपदो में महिलाओं व पुरुषो से सोने के जेवरात छीनने की घटना को अंजाम देते है। ये लोग राहुल पच-पच गैंग के सदस्य है। अभियुक्तगण गाड़ी बदल बदलकर घटनाओ को अंजाम देते है। इस गैंग के सदस्यो के द्वारा पूना, महाराष्ट्र में भी काफी घटनाएं की गयी हैं । वँहा इनके खिलाफ 10 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। इस गैंग द्वारा दिल्ली एनसीआर में काफी घटनाएं की गयी हैं। इनके पास से लगभग 12 तोले वेट के बराबर चेन जिसकी बाजार में कीमत 8 लाख रुपए है बरामद की गयी है। एक सुनार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीपक के खिलाफ लगभग 50 मुकदमें दर्ज है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 March 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story