इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान तीन लोगों की मौत

Three people died during the shooting of Indian 2
इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान तीन लोगों की मौत
इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान तीन लोगों की मौत
हाईलाइट
  • इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान तीन लोगों की मौत

चेन्नई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। इंडियन 2 फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में फिल्म यूनिट के तीन लोगों की मौत हो गई।

ईवीपी फिल्म सिटी में बुधवार को सेट निर्माण का कार्य चल रहा था, तभी अचानक से क्रेन गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की इस फिल्म का निर्देशन एस. शंकर कर रहे हैं। यह अभिनेता की हिट फिल्म इंडिया का ही दूसरा सीक्वल है।

कमल हासन ने तीनों लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हए एक ट्वीट में कहा कि दुर्घटना बेहद दुखद है और वे भी कई बार इस प्रकार की दुर्घटनाओं का सामना कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के सदस्यों का दर्द उनके दुख से कही अधिक होगा।

हासन ने कहा, दुख की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिजनों के साथ हूं।

इसके अलावा अभिनेता कमल हासन घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार किया जा रहा है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी सभी स्वस्थ हो जाएंगे।

Created On :   21 Feb 2020 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story