मुंबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बाहर बड़ा हादसा, एक की मौत, तीन घायल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे का शिकार एक पुलिसकर्मी भी हुआ। जिसकी मौत हो गई। उसके अलावा तीन अन्य घायल भी हैं। घायलों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट जनरल मैनेजर नितेश कुमार मंडल, एसबीआई कैपिटल के असिस्टेंट वाइिस प्रेसिडेंट सुजय कुमार विश्वास भी शामिल हैं.। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
झारखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ, 46 जिंदगियों को बचाने में लगे 45 घंटे, तीन दिन बाद आई जान में जान
डिजिटल डेस्क, झारखंड। झारखंड के त्रिकुट पर्वत पर स्थित रोपवे में फंसे लोगों ने तीन दिन बाद राहत की सांस ली है। 46 लोगों की जिंदगी बचाने के लिए आईटीबीपी, सेना और वायु सेना के जवान 46 घंटे डटे रहे। उलझे हुए तार और ऊंची पहाड़ियों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। तीसरे दिन यानि आज ये ऑपरेशन सात घंटे तक चलता रहा। लोगों को बचाने के लिए एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवान हेलिकॉप्टर से 25 सौ फीट ऊपर पहुंचे। और, लोगों को बचाने में जुटे रहे।
पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कई तकलीफों का सामना करते हुए जवानों इस मिशन को अंजाम दिया। दो ट्रॉलियां एक दूसरे से इतना नजदीक हैं कि रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है। इसके बावजूद सेना, आईटीबीपी और अन्य जवान पूरी मुस्तैदी से लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर को लगाया गया है। सुबह से 10 लोगों को अब तक निकाला जा चुका है।
#IAF has recommenced rescue operations at Deoghar ropeway early morning today.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 12, 2022
Efforts are on to rescue each and every stranded person at the earliest.#HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/06PTraKHBC
कैसे हुआ हादसा?
हादसा बीते रविवार को हुआ। जब कई ट्रॉलियों को एक साथ भरकर रवाना कर दिया गया। रोपवे पर लोड ज्यादा बढ़ गया। जिसकी वजह से रोलर टूट गया। रोलर के टूटते ही तीन ट्रॉलियां पहाड़ से टकराईं और दो नीचे जा गिरीं। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही कई श्रद्धालु नीचे जमीन पर जा गिरे।
आंध्रप्रदेश में दर्दनाक हादसा
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गये थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी। उन्होंने कहा कि छह लोग विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गये।
Created On :   12 April 2022 10:30 AM IST