सोसाइटी के गेट पर लगे भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ा

Torn the poster of Lord Parshuram at the gate of the society
सोसाइटी के गेट पर लगे भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ा
नोएडा सोसाइटी के गेट पर लगे भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ा

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के सेक्टर 74 में बनी सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में शुक्रवार की रात सोसायटी गेट पर लगे भगवान परशुराम के पोस्टर को एक व्यक्ति ने फाड़ दिया है। ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। इसके बाद पोस्टर लगाने वाले ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शुरुआती जांच में इसे आपसी लेनदेन का मामला बता रही है।

थाना 113 इलाके के सेक्टर 74 केपटाउन सोसाइटी में रहने वाले नवीन दुबे ने सोसाइटी के गेट पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्टर लगाया था। नवीन दुबे का आरोप है कि सोसाइटी में ही रहने वाले व्यक्ति शंभू सिंह और सौरव सिंह ने देर रात शराब के नशे में सोसाइटी गेट पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया है। इसकी रिकॉडिर्ंग सोसाइटी गेट पर लगे सीसीटीवी में हो गई है। इसके बाद सोसायटी निवासी नवीन दुबे ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ना आस्था के साथ खिलवाड़ है।

थाना सेक्टर 113 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 74 स्थित केपटाउन सोसायटी में रहने वाले शंभू सिंह ने नवीन दूबे के बैनर को पैसों के लेन देन व पोस्टर पर अपना नाम न होने के कारण में फाड़ दिया है। थाना सेक्टर 113 पुलिस बल मौके पर मौजूद है, दोनों पक्षों को थाने पर लाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 April 2023 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story