मांडव में पर्यटकों की होगी स्क्रीनिंग -
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के वीसी रूम में संपन्न हुई । सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक धार नीना विक्रम वर्मा, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं सदस्य गण मौजूद थे। निर्णय लिया गया कि मांडव के ऐतिहासिक स्मारकों के लिए पर्यटकों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था जहाज महल, जामी मस्जिद, रूपमती महल पर की जाएगी। रूपमती मंडप के नीचे चौकी की भी स्थापना की जावेगी। पॉजिटिव पाए गए मरीजों से संबंधित हाई रिस्क के लोगों को निर्धारित स्थान पर कोरेंटाइन किया जावेगा एवम सेकेंडरी लोगों को होम कोरेंटाइन किया जावेगा। जिन लोगों में कोरोना के लक्षण होंगे उन्हें रिपोर्ट आने के पूर्व से ही कोरोना का इलाज दिया जावेगा। लोगों द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा इत्यादि के उपयोग का प्रचार एवम बढ़ावा दिया जावेगा। बताया गया कि किल कोरोना अभियान का कार्य घर घर सर्वे कर 15 तारीख तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
Created On :   7 July 2020 5:10 PM IST