बारिश से दिल्ली के मिंटो ब्रिज पर ट्रैफिक जाम
- बारिश से दिल्ली के मिंटो ब्रिज पर ट्रैफिक जाम
नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश होने के बाद ट्रैफिक पुलिस को मिंटो ब्रिज के अंडरपास को बंद करना पड़ा।
शहर के बीचोंबीच स्थित इस पुल के नीचे बारिश के चलते हुए भारी जलजमाव में रविवार को डूबने से एक टेंपो चालक की मौत हो गई थी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, जलजमाव के कारण मिंटो ब्रिज के नीचे यातायात प्रभावित हुआ है। मोटरचालकों को अन्य वैकल्पिक मार्गों को अपनाने की सलाह दी गई।
बाद में पानी का स्तर कम हो जाने के बाद इसे खोल दिया गया। ऐसा मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद भी किया गया था।
मिंटो ब्रिज अंडरपास कई वर्षों से नागरिक एजेंसियों के लिए एक चुनौती रहा है क्योंकि यहां जल भराव एक गंभीर समस्या रहा है।
इसके साथ ही चिराग दिल्ली से नेहरू प्लेस की ओर जा रही सड़क पर सावित्री सिनेमा के पास एक बस के खराब हो जाने से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इसके अलावा, भैरों मार्ग से रिंग रोड की तरफ जाने वाले सड़क पर स्थित डब्ल्यूएचओ की बिल्डिंग के पास भी जलजमाव होने की सूचना मिली है। मंगलवार को भैरों रोड का एक हिस्सा धंस गया था।
ट्रैफिक पुलिस ने मोटर चालकों को आश्रम और दक्षिण दिल्ली पहुंचने के लिए डीएनडी और बारापुला फ्लाईओवर का उपयोग करने की सलाह दी है।
Created On :   22 July 2020 2:30 PM IST