तूफान की तबाही के बीच बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी, काफिले के आगे गिरा पेड़

तूफान की तबाही के बीच बाल-बाल बचीं हेमा मालिनी, काफिले के आगे गिरा पेड़

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी हादसे का शिकार होने से बचीं। रविवार को तेज आंधी तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक उनके काफिले के आगे गिर गया। गनीमत रही वो हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं।

 

 

जैसे ही पेड़ गिरा उनके ड्राइवर ने सर्तकता के साथ ब्रेक लगाकर गाड़ी को कंट्रोल कर लिया। उसके बाद सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पेड़ हटाकर रास्ता साफ किया। हादसा उस वक्त हुआ जब हेमा मालिनी देर रात उत्तर प्रदेश में मथुरा के एक गांव में सभा को संबोधित करके लौट रही थीं। बता दें हेमा एक्ट्रेस के साथ ही लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं।  

 

 


जनसभा करके लौट रही थीं हेमा 

बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक सांसद हेमा मालिनी मांट तहसील के मिट्ठौली गांव में जनसभा करने वाली थीं। वो बीजेपी सरकार की चौथी वर्षगांठ से पहले ग्रामीणों को मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे का संदेश देने पहुंची थीं। जब वो गांव में सभा को संबोधित कर ही रही थीं, तभी मौसम तेजी से बिगड़ने लगा। मौसम खराब होते देख हेमा मालिनी की सभा को आधे में ही रोक कर वापस लौटने का फैसला किया गया।

 

 

 

सभा से लौटते वक्त कुछ ही दूरी पर उनके काफिले के आगे एक पेड़ गिर गया। उनकी गाड़ी पेड़ से टकराने से बच गई। बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों ने मिलकर भारी पेड़ को रास्ते से हटाया। इस दौरान उन्हें करीब आधा घंटा बीच सड़क पर ही रुकना पड़ा।

 

 

 

 

चार दिवसीय मथुरा दौरे पर हैं हेमा मालिनी

गौरतलब है कि सांसद हेमा मालिनी चार दिवसीय दौरे पर इन दिनों गृहजनपद मथुरा में हैं। दौरे के तीसरे दिन रविवार को हेमा मालिनी मांट तहसील के मिट्ठौली गांव में ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी, लेकिन आंधी तूफान की वजह से जनसभा को छोड़कर उन्हें वापस लौटना पड़ा।

 

 

 

 

हादसे का शिकार होने से बची थीं जैकलीन

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी सड़क हादसे का शिकार होने से बाल- बाल बची थीं। सलमान खान के घर  गैलेक्सी आपार्टमेंट से पार्टी करने के बाद घर लौटते समय जैकलीन की कार एक ऑटो रिक्शा से टकरा  गई थी। हालांकि इसमें उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची थी, लेकिन जैकलीन की कार को थोड़ा नुकसान हुआ था। वहीं आरोप लगाया गया था रिक्शा चालक नशे में था।  


 

Created On :   14 May 2018 8:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story