दलित-आदिवासी संगठनों का भारत बंद, कई राजनीतिक दलों ने किया समर्थन

दलित-आदिवासी संगठनों का भारत बंद, कई राजनीतिक दलों ने किया समर्थन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ देशभर से कई संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। अपनी कई मांगों को लेकर आदिवासी-दलित संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद बुलाया है। कई राजनीतिक दलों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग कई लोग कर रहे हैं, इसी के विरोध में आज कई संगठनों ने ‘भारत बंद’ बुलाया है। दलित संगठनों के अलावा आदिवासियों ने जंगल से उन्हें बेदखल करने खिलाफ भी बंद का आह्वान किया है।


बंद समर्थकों ने रोकी ट्रेनें
भारत बंद का असर भी दिखना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है। ये ट्रेन शहर के बैरहना इलाके में रोकी गई है। बिहार में भारत बंद का समर्थन कर रहे राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और जहानाबाद स्टेशन पर पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया है। रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर प्रदर्शन किया। बंद समर्थकों ने शहर में पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम कर दिया है। 

इन मुद्दों को लेकर बुलाया भारत बंद

  • उच्च शिक्षण संस्थानों की नियुक्तियों में 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग।
  • शैक्षणिक, सामाजिक रूप से भेदभाव, वंचना व बहिष्करण का सामना नहीं करने वाले सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रद्द करने की मांग।
  • देश भर में 24 लाख खाली पदों को भरा जाए।
  • लगभग 20 लाख आदिवासी परिवारों को वनभूमि से बेदखल करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूरी तरह निरस्त करने के लिए अध्यादेश लाएं।
  • पिछले साल 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों पर दर्ज मुकदमे व रासुका हटा कर उन्हें रिहा करने की मांग 


SC से राहत मिलने के बाद भी बुलाया बंद
सुप्रीम कोर्ट के आदिवासियों और वनवासियों को उनके आवास से बेदखल करने के फैसले से राहत देने के आदेश के बावजूद आदिवासी समूहों ने भारत बंद के फैसले पर कायम रहने का निर्णय किया है। बंद को लेकर देश के कई हिस्सों में सरकारें अलर्ट पर हैं। इस बंद में आदिवासी अधिकार आंदोलन, ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा, संविधान बचाओ संघर्ष समिति जैसे बड़े संगठन शामिल हैं। कांग्रेस, राजद, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी जैसी बड़ी पार्टियों ने बंद का समर्थन किया है। एक तरफ इन संगठनों ने भारत बंद बुलाया है, तो वहीं कश्मीर में भी 35A और जमात ए इस्लामी पर बैन के खिलाफ कई लोगों ने कश्मीर बंद बुलाया है। इसको लेकर घाटी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। ये बंद ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बुलाया है। 

Created On :   5 March 2019 10:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story