दुर्घटना में अमेरिकी छात्रा की मौत के मामले में दो गिरफ्तार
बुलंदशहर (उप्र), 16 अगस्त (आईएएनएस)। 10 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में मारी गई अमेरिकी छात्र सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि लड़की की मौत दुर्घटना में हुई, वहीं उसके पिता जितेंद्र भाटी ने कहा है कि मोटरसाइकिल पर दो पुरुष सुदीक्षा और उसके चाचा का पीछा कर रहे थे।
सार्वजनिक दबाव बढ़ने पर, पुलिस ने जांच शुरू की और इस क्षेत्र में पंजीकृत 10 हजार से अधिक बुलेट मोटरसाइकिलों की जांच की।
जांच में पाया गया है कि इस घटना के बाद क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल को न केवल मोडिफाइड किया गया है बल्कि उस पर फिर से पेंट भी किया गया।
यह दुपहिया जिन लड़कों की है, उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने सुदीक्षा को रोका था लेकिन उन्होंने दुर्घटना की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की वजह से हुई।
एसएसपी संतोष सिंह ने कहा है कि मामले के विवरण में परिवर्तन किया जाएगा, लेकिन अब भी यह मामला छोड़छाड़ का नहीं है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा की रहने वाली सुदीक्षा भाटी मैसाचुसेट्स के बैबसन कॉलेज में पढ़ रही थीं। वह जून में भारत लौटी थी।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   16 Aug 2020 1:00 PM IST