केरूर में दो समुदायों आए आमने-सामने, इलाके में धारा 144 लागू
डिजिटल डेस्क, केरूर। देश में जारी सामुदायिक तनाव के बीच अब एक और मामला कर्नाटक के केरूर से निकलकर सामने आया है, जहां दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए और इस दौरान उन्होंने शहर में आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। इससे पहले अमरावती और उदयपुर में टारगेट किलिंग की घटनाएं हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, केरूर में दो समुदायों के लोगों के बीच शुरू हुई बहस हिंसा में तब्दील हो गई, जहां एक समुदाय के लोगों ने बाजार में दुकान के साथ-साथ मौके पर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में 4 लोग घायल बताए जा रहे है। मौके पर फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है, जबकि इलाके में धारा 144 लागू (Sec 144 Imposed) कर दी गई है।
बागलकोट के डीसी पी सुनील कुमार ने बताया कि इलाके में धारा 144 लागू है। बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। वइसके अलावा इलाके में आज स्कूल-कॉलेज में छुट्टी की घोषणा की गई है।
ऐसे हुई शुरुआत
कर्नाटक में बागलकोट के केरूर में बुधवार शाम को दो पक्षों के बीच विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस मामले में बहुत देर बहस होती रही, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद बदमाशों का एक समूह बाजार में घुस गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
नूपुर शर्मा के समर्थकों को आ रहे धमकी भरे कॉल
इससे पहले देश में दो व्यक्ति धार्मिक तनाव की भेंट चढ़ चुके है। दरअसल, नूपुर शर्मा के द्वारा दिए गए पैगम्बर मुहम्मद पर आपत्तिजनक बयान का समर्थन करने वालों को धमकी देकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसमें उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल और अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे शामिल है और अभी भी बयान का समर्थन करने वालों को धमकी भरे कॉल आ रहे है।
Created On :   7 July 2022 12:52 PM IST