वाराणसी में गोली मारकर दो की हत्या, एक घायल

Two shot dead in Varanasi, one injured
वाराणसी में गोली मारकर दो की हत्या, एक घायल
वाराणसी में गोली मारकर दो की हत्या, एक घायल

वाराणसी, 28 अगस्त (आईएएनएस)। वाराणसी में शुक्रवार को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि वारदात में एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि, वाराणसी के जैतपुरा थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह बाइक से अपने दोस्त के साथ शहर जा रहा था। चैकाघाट स्थित काली मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने अभिषेक को गोली मारी दी। फायरिंग में एक गोली अभिषेक के साथी को भी लगी। जो कि घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान मौके से गुजर रहे एक शख्स को भी गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतकों का शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देने के साथ ही वारदात में शामिल लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

वहीं वारदात से नाराज लोगों ने चैकाघाट के पास सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दूसरी ओर वारदात के बाद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल से मिलने मेडिकल अस्पताल एडीजी और आईजी पहुंचे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

विकेटी/एएनएम

Created On :   28 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story