गरीबी हटाने में भारत को बड़ी सफलता, 10 साल में 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

UNDP report: India has achieved great success in the direction of poverty eradication
गरीबी हटाने में भारत को बड़ी सफलता, 10 साल में 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए
गरीबी हटाने में भारत को बड़ी सफलता, 10 साल में 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए
हाईलाइट
  • गरीबी हटाने में भारत को बड़ी कामयाबी
  • दस सालों में देश में करीब 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं- यूएनडीपी रिपोर्ट
  • रिपोर्ट के मुताबिक 2005-06 और 2015-16 के बीच भारत में गरीबी में जीने वाले लोगों की संख्या देश की कुल जनसंख्या का 27.5 फीसदी रह गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गरीबी हटाने के मामले में भारत को बड़ी सफलता मिली है। बीते दस सालों में करीब 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। भारत में 2005-06 से 2015-16 के दौरान 27 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलने में कामयाब रहे। इन 10 सालों में गरीबों की संख्या का अनुपात 55% से घटकर 28% रह गया। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनडीपी की तरफ से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है। इन 10 वर्षों में से 8 वर्ष मनमोहन सिंह के कार्यकाल के रहे हैं।

 

 

हालांकि अभी भी 36 करोड़ से ज्यादा लोग किसी न किसी रूप में गरीबी झेल रहे हैं। अगर 10 साल से कम उम्र की बात की जाए तो भारत में हर 4 में से 1 बच्चा गरीबी में जी रहा है। ऑक्सफोर्ड पॉवर्टी एंड ह्यूमन डेवेलपमेंट इनिसिएटिव द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, 130 करोड़ लोगों में भी 46% काफी गरीब हैं। 

 

Created On :   21 Sept 2018 9:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story