बेरोजगार शिक्षक सड़क पर पेंटिंग बेचने को मजबूर
By - Bhaskar Hindi |11 Sept 2020 12:31 PM IST
बेरोजगार शिक्षक सड़क पर पेंटिंग बेचने को मजबूर
हाईलाइट
- बेरोजगार शिक्षक सड़क पर पेंटिंग बेचने को मजबूर
जयपुर , 11 सितम्बर (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के चलते एक पूर्व शिक्षक सुरेश गोठवाल (43) जयपुर की सड़कों पर पेंटिंग बेचने पर मजबूर हो गए हैं।
आईएएनएस से बात करते हुए गोठवाल ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट उनके पढ़ाने के तरीके से संतुष्ट नहीं थे, जिसके चलते दो महीने पहले उनकी नौकरी चली गई, क्योंकि बच्चों के साथ वह काफी नरमी से पेश आते थे।
उन्होंने कहा, मैं जब बच्चों से बात करता था, तो मुझे प्लीज बोलने की आदत थी, स्कूल मैनेजमेंट ने मुझे नौकरी से निकाल दिया और लॉकडाउन से ठीक पहले मैं बेरोजगार हो गया। पिछले 6 महीनों में मेरे सभी बचत के पैसे भी खत्म हो गए। इसलिए सोमवार से मैंने जवाहर लाल केंद्र के सामने पेंटिंग बेचना शूरू कर दिया।
सुरेश गोठवाल घर में एकलौते कमाई करने वाले व्यक्ति हैं।
एवाईवी-एसकेपी
Created On :   11 Sept 2020 6:01 PM IST
Tags
Next Story