उप्र : अनियंत्रित लोडर ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालु घायल

UP: 10 pilgrims injured as uncontrolled loader truck overturns
उप्र : अनियंत्रित लोडर ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालु घायल
उप्र : अनियंत्रित लोडर ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालु घायल
हाईलाइट
  • उप्र : अनियंत्रित लोडर ट्रक पलटने से 10 श्रद्धालु घायल

फतेहपुर, 22 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने पर श्रद्धालुओं से भरा लोडर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार दस श्रद्धालु घायल हो गए।

ललौली थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रदीप यादव ने शनिवार को बताया, मलवां थाना के तारापुर असवार गांव के श्रद्धालु यहां थव ईश्वर मंदिर में शुक्रवार सुबह एक लोडर ट्रक में सवार होकर दर्शन करने आए थे, दोपहर को वापस लौटते समय एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने पर वह अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार दस श्रद्धालु दबकर घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिएजिले की सरकारी अस्पताल भेजा है, इनमें विपिन, विवेक, महेश और नीरज की हालत ज्यादा चिंताजनक है।

Created On :   22 Feb 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story