उत्तर प्रदेश: भूसे के विवाद में ईंट से कुचलकर युवक की हत्या
डिजिटल डेस्क, फतेहपुर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के रूसी गांव में भूसा खरीदने के विवाद में शनिवार शाम एक युवक की ईंट से कुचलकर कथित रूप से हत्या कर दी गई।
बकेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद गौतम ने रविवार को बताया, शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के रूसी गांव में हनुमान सिंह के खेत में पड़ा भूसा खरीदने के लिए राजेन्द्र पासवान (20) और अनिल दिवाकर (25) दोनों एक साथ पहुंच गए, जहां दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच अनिल दिवाकर ने राजेन्द्र (20) के सिर को ईंट मारकर कुचल दिया। घायल राजेन्द्र को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
उन्होंने बताया, इस संबंध में अनिल दिवाकर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है और राजेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Created On :   26 April 2020 3:30 PM IST