उप्र: हैंडपंप के नीचे मिला शराब का बैरल, हजारों लीटर नकली शराब जब्त

UP: Barrel of liquor found under hand pump, thousands of liters of fake liquor confiscated
उप्र: हैंडपंप के नीचे मिला शराब का बैरल, हजारों लीटर नकली शराब जब्त
उप्र: हैंडपंप के नीचे मिला शराब का बैरल, हजारों लीटर नकली शराब जब्त
हाईलाइट
  • उप्र: हैंडपंप के नीचे मिला शराब का बैरल
  • हजारों लीटर नकली शराब जब्त

झांसी (उत्तर प्रदेश), 8 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर झांसी जिले के बाहरी इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और कच्चा माल बरामद किया है।

सोमवार को हुई इस छापेमारी में पुलिस ने ड्रोन कैमरों और जेसीबी मशीनों की मदद ली।

यहां के पडरी गांव में पुलिस को ऐसा हैंडपंप मिला है, जो जमीन के अंदर बने शराब के बैरलों से जुड़ा था। पुलिस को यहां 50 बैरल में 10 हजार लीटर कच्चा माल मिला है।

जिला मजिस्ट्रेट झांसी आंद्रा वामसी ने कहा कि प्रशासन ने पिछले दो दिनों में 1,245 लीटर अवैध देशी शराब और 14 हजार किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया है।

उन्होंने कहा, हम किसी भी परिस्थिति में अवैध और नकली शराब का निर्माण या बिक्री नहीं होने देंगे। इसकी खपत से स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है और सरकारी खजाने को भी नुकसान होता है। हम समय-समय पर इस तरह के ठिकानों पर लगातार छापेमारी करेंगे।

जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल ने फोन नंबर जारी कर लोगों से कहा है कि वे इन नंबरों पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के बारे में सूचित करें।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   8 Sep 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story