उप्र : बस की ट्रैक्टर से टक्कर, 1 की मौत, 15 घायल

UP: bus collided with tractor, 1 killed, 15 injured
उप्र : बस की ट्रैक्टर से टक्कर, 1 की मौत, 15 घायल
उप्र : बस की ट्रैक्टर से टक्कर, 1 की मौत, 15 घायल

फतेहपुर, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार आधी रात को एक निजी बस की टैक्ट्रर टॉली से टक्कर हो गई। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा पुलिस चौकी के बावनी इमली के पास टक्कर के बाद बस गहरे गड्ढे में जा गिरी। बस में बराती सवार थे। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई और 15 बाराती घायल हो गए।

बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नंदलाल सिंह ने गुरुवार को कहा, बुधवार को कानपुर देहात जिले के पुखरायां से बारात निजी बस द्वारा बिंदकी कस्बे आई थी। रात करीब साढ़े बारह बजे तीस बाराती उसी बस में सवार होकर वापस पुखरायां लौट रहे थे कि खजुहा पुलिस चौकी के बावनी इमली के पास लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बस चालक रमेश यादव (55) की मौके पर ही मौत हो गई और पन्द्रह अन्य बाराती घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।

उन्होंने कहा, बस चालक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Created On :   12 Dec 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story