उप्र : ट्रक-कार में भिड़ंत, 1 व्यक्ति की मौत, 2 घायल
महोबा, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के गुगौरा गांव के पास झांसी राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक और कार में शुक्रवार को हुई सीधी भिड़ंत में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी व कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
शहर कोतवाल विपिन कुमार त्रिवेदी ने बताया, कार सवार रमाकांत वर्मा (65) अपनी पत्नी मीरा (60) व कार चालक रोहित (33) के साथ चित्रकूट से कामतानाथ के दर्शन कर झांसी जा रहे थे, तभी झांसी राजमार्ग पर महोबा के गुगौरा गांव के पास उनकी कार को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी, जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए। रमाकांत वर्मा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और उनकी पत्नी मीरा और चालक रोहित को गंभीर हालत में इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
उन्होंने बताया, रमाकांत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का एक मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाले ट्रक व दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Created On :   7 Dec 2019 4:00 PM IST