उप्र : कानून-व्यवस्था पर राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं सहित गिरफ्तार, रिहा
- उप्र : कानून-व्यवस्था पर राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं सहित गिरफ्तार
- रिहा
लखनऊ, 7 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश की राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।
हिरासत से छूटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। पूरे सूबे में संवैधानिक व्यवस्था चरमरा कर ध्वस्त हो गई है। अपराधी और गुंडों को योगी सरकार का संस्थागत संरक्षण मिला हुआ है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों और गुंडों की योगी सरकार के मंत्रियों सहित अफसरों से करीबी रिश्ते उजागर हो गए हैं। तमाम वीडियो और वायरल हो रहे फोटो में इनकी निकटता सामने आ चुकी है। योगी राज में संविधान को ताक पर रख दिया गया है। कभी ऐसा नहीं हुआ है कि राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे लोगों को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया हो।
लल्लू ने सवाल किया कि क्या किसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को प्रदेश के संवैधानिक मुखिया से मिलकर ज्ञापन देना आपराधिक कृत्य है? उन्होंने सरकार के इशारे पर ज्ञापन देने जाते समय गिरफ्तार किए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद जो खुलासे मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं, उससे यह साफ हो गया है कि योगी सरकार में पुलिस विभाग और अपराधियों की संलिप्तता की ही यह दुर्भाग्यपूर्ण परिणति है।
इस दौरान श्याम किशोर शुक्ल, विश्वविजय सिंह, मनोज यादव, रमेश कुमार शुक्ल, दिनेश सिंह, राम सजीवन निर्मल सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
-- आईएएनएस
Created On :   7 July 2020 7:01 PM IST