उप्र के अपराधी की मप्र में सड़क हादसे में मौत
- उप्र के अपराधी की मप्र में सड़क हादसे में मौत
गुना /राजगढ़, 28 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश का एक बदमाश सड़क हादसे का शिकार हुआ है। बदमाश को मुंबई से लखनऊ ले जाया जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई से गिरफ्तार किए गए फिरोज को मध्य प्रदेश के रास्ते कार से लखनऊ ले जाया जा रहा था, तभी रविवार देर रात ब्यावरा और गुना के बीच एक टोल बैरियर के पास हादसा हो गया। कार ट्रक से टकराई है। इस हादसे में फिरोज की मौत हुई है, वहीं उसका एक साथी और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने इस हादसे की पुष्टि की है और बताया है कि हादसा गुना जिले में हुआ, मगर राजगढ़ जिले का अस्पताल नजदीक होने पर सभी घायलों को यहां लाया गया, इनमें फिरोज की मौत हुई है जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी फिरोज पिछले कुछ वषरें से फरार चल रहा था और उस पर गैंगस्टर एक्ट की धारा में केस दर्ज था। उसके मुम्बई में होने की सूचना मिली थी, उसी पर पुलिस ने जाकर उसे पकड़ा।
एसएनपी-एसकेपी
Created On :   28 Sept 2020 1:31 PM IST