उप्र : बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

UP: Death of a bike rider hit by electric poles
उप्र : बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
उप्र : बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

फतेहपुर (उप्र), 5 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेवरामऊ गांव में बुधवार को बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथ में बैठा बुजुर्ग घायल हो गया।

गाजीपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशीष सिंह ने बताया कि सेवरामऊ गांव का युवक गोलू तिवारी (25) बुधवार को इसी गांव के बुजुर्ग कल्लू दिवाकर (60) को बाइक पर पीछे बैठाकर घुसेनपुर के बाजार से सब्जी खरीदकर अपने गांव लौट रहा था, तभी गांव के किनारे मोड़ पर उनकी बाइक बिजली के एक खंभे से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया, दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोलू तिवारी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल कल्लू का इलाज चल रहा है।

एसएचओ ने बताया कि युवक की मौत हेलमेट न लगाने से सिर में चोट की वजह से हुआ है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर दुर्घटना की जांच की जा रही है।

Created On :   7 May 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story