उप्र : बांदा जिले में ट्रक से कुचल कर देवर-भाभी की मौत, 1 घायल

UP: Dewar-bhabi dies after being crushed by truck in Banda district, 1 injured
उप्र : बांदा जिले में ट्रक से कुचल कर देवर-भाभी की मौत, 1 घायल
उप्र : बांदा जिले में ट्रक से कुचल कर देवर-भाभी की मौत, 1 घायल

बांदा, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे में सोमवार रात एक ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल सवार एक महिला और उसके देवर की मौत हो गई।

दुर्घटना में उनके साथ यात्रा कर रहा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

तिंदवारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा, सोमवार की रात करीब नौ बजे एक मोटरसाइकिल में सवार होकर क्योटरा गांव की महिला सुमन (35), उसका देवर राजकिशोर (24) और युवक अनिल निषाद तिंदवारी कस्बे से अपने गांव लौट रहे थे।

उन्होंने कहा, इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को कुचल दिया, जिससे महिला और उसके देवर की घटनास्थल में ही मौत हो गई और साथ में बैठा युवक अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट पहने सवार थे। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और घायल युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सिंह ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और ट्रक चालक को लापरवाही से वाहन चलाने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Created On :   15 Oct 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story