उप्र : डीएम ने ठंड से कांप रहे गरीबों का हाल जाना

UP: DM knows the condition of the poor shivering
उप्र : डीएम ने ठंड से कांप रहे गरीबों का हाल जाना
उप्र : डीएम ने ठंड से कांप रहे गरीबों का हाल जाना

बांदा, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा के जिलाधिकारी ने मंगलवार आधी रात जिला मुख्यालय का कई जगह निरीक्षण किया और ठंड से कांप रहे गरीबों का हाल जाना।

जिलाधिकारी हीरालाल ने बुधवार को बताया कि वह मंगलवार रात अचानक बढ़ी ठंड से निराश्रित गरीबों को हो रही परेशानियों को देखते हुए खुद बंगले से बाहर निकले और कई जगह जल रहे अलावों का उन्होंने अवलोकन किया। जहां जरूरत महसूस हुई, वहां अलाव भी जलवाए।

उन्होंने बताया कि ठंड से कांप रहे निराश्रितों को कंबल भी बांटे गए हैं और उन्हें सरकार द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रात गुजारने के लिए प्रेरित किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि अचानक ठंड बढ़ने से पूरे जिले में जगह-जगह अलाव जलवा रहे हैं और जायजा भी लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आगे भी देर रात निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया जाएगा, ताकि आम लोगों को भीषण ठंड से बचाया जा सके।

जिलाधिकारी से जब पूछा गया कि कमासिन ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ठंड से करीब 10 छात्राएं पिछले चार दिनों से बीमार चल रही हैं और इस तरह की भीषण ठंड में भी ये आठ विद्यालय क्यों खुले हैं? इसपर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

 

Created On :   25 Dec 2019 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story