उप्र : हिंदू युवा वाहिनी के नेता की हत्या

UP: Hindu Yuva Vahini leader killed
उप्र : हिंदू युवा वाहिनी के नेता की हत्या
उप्र : हिंदू युवा वाहिनी के नेता की हत्या
हाईलाइट
  • उप्र : हिंदू युवा वाहिनी के नेता की हत्या

बरेली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंदू युवा वाहिनी के एक नेता को उनके अस्पताल के पास ही मृत पाया गया। उन्हें चाकू से गोदा गया था।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), रोहित सिंह सजवान ने कहा, 37 वर्षीय संजय सिंह का शव गुरुवार शाम शाही पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुनका इलाके में उनके अस्पताल के पास पाया गया था। शरीर पर चाकू से वार करने के कई जख्म थे। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

सजवान ने कहा कि अस्पताल के पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

संजय सिंह के एक रिश्तेदार दिनेश सिंह ने कहा कि संजय हिंदू युवा वाहिनी की गतिविधियों में बहुत सक्रिय थे और इस क्षेत्र में कई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी थे। सिंह ने कहा, मुझे लगता है कि इस घटना के पीछे उनके प्रतिद्वंद्वी हैं।

संजय सिंह हिंदू युवा वाहिनी के बरेली जिला उपाध्यक्ष थे, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2002 में स्थापित किया था।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   18 Sept 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story