उप्र : हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
- उप्र : हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पर चाकू से हमला
- हालत गंभीर
बुलंदशहर (उप्र), 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। बुलंदशहर जिले में नगर परिषद सदस्य और दो अन्य लोगों द्वारा चाकू से किए गए कथित हमले में हिंदू जागरण मंच (एचजेएम) के एक कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।
एचजेएम सदस्य राहुल शनिवार की रात को बाजार से लौट रहे थे, तभी वह एक निजी बैंक के पास काकोद नगर परिषद के सदस्य नफीस और उनके दो दोस्तों से मिले। किसी बात पर उनके बीच बहस हुई और उन लोगों ने राहुल पर हमला कर दिया। राहुल की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) अतुल श्रीवास्तव ने स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके का दौरा किया और कहा कि राहुल के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर नफीस और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नफीस को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 2 अन्य फरार हैं।
इस घटना से गुस्साए इलाके के हिंदू जागरण मंच के सदस्य और व्यापारी रविवार को स्थानीय पुलिस स्टेशन में इकट्ठे हो गए और कार्रवाई की मांग की।
सशस्त्र पुलिस बल और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के जवानों को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है ताकि तनाव न फैले।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST