यूपी की विधायक चीनी एप्स डिलीट करने वालों को मुफ्त में मास्क देंगी

UP legislators will give masks to those who delete Chinese apps for free
यूपी की विधायक चीनी एप्स डिलीट करने वालों को मुफ्त में मास्क देंगी
यूपी की विधायक चीनी एप्स डिलीट करने वालों को मुफ्त में मास्क देंगी
हाईलाइट
  • यूपी की विधायक चीनी एप्स डिलीट करने वालों को मुफ्त में मास्क देंगी

लखनऊ, 2 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बहराइच से भाजपा विधायक अनुपमा जायसवाल ने घोषणा की है कि वह उन सभी लोगों को मुफ्त फेस मास्क देंगी, जिन्होंने चीनी एप्स को डिलीट किया है।

भारत ने 29 जून को राष्ट्रीय सुरक्षा मद्देनजर 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया गया।

अनुपमा ने कहा, देश में 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद, मैंने इन एप्स को डिलीट करने वालों के लिए मुफ्त में फेस मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया है।

अभियान पार्टी की स्थानीय महिला मोर्चा इकाई की मदद से चलाया जा रहा है।

अनुपमा जायसवाल योगी आदित्यनाथ सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री रह चुकी हैं। पिछले साल हुए फेरबदल में उन्हें मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया था।

Created On :   2 July 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story