घर में क्वारंटाइन में रह रहे उप्र के शख्स ने की आत्महत्या
By - Bhaskar Hindi |22 May 2020 5:30 AM IST
घर में क्वारंटाइन में रह रहे उप्र के शख्स ने की आत्महत्या
गोंडा (उप्र), 22 मई (आईएएनएस)। दिल्ली से अपनी पत्नी के साथ लौटे 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुरुवार को घर में क्वारंटाइन रहने के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह व्यक्ति 15 मई को दिल्ली से लौटा था।
घटना उमरी बेगमगंज इलाके के भमौरा गांव में हुई।
एसएचओ अतुल चतुवेर्दी ने कहा कि दंपति गांव के बाहर एक झोपड़ी में रह रहा था और अपनी पत्नी के साथ बहस के बाद आदमी ने खुद को फांसी लगा ली। जब उस आदमी ने खुद को फांसी लगाई तब पत्नी बाहर गई थी ।
एसएचओ ने कहा कि उनके परिवार का घर छोटा था और दंपति ने संगरोध अवधि के लिए एक अस्थायी झोपड़ी बनाई थी।
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पूर्व ग्राम प्रधान बृज बिहारी तिवारी ने कहा कि वह आदमी एक गरीब परिवार से था और वित्तीय संकट के कारण अवसाद में था।
Created On :   22 May 2020 11:00 AM IST
Tags
Next Story