उप्र के विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने की दूसरी शादी

UP MLA Aman Mani Tripathi marries second
उप्र के विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने की दूसरी शादी
उप्र के विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने की दूसरी शादी
हाईलाइट
  • उप्र के विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने की दूसरी शादी

गोरखपुर, 1 जुलाई (आईएएनएस)। नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने मंगलवार की रात को एक होटल में दूसरी बार शादी की।

अमन मणि ने मध्य प्रदेश की ओशिन पांडेय से शादी की। वहीं यह आयोजन छोटा और निजी रहा।

विधायक की बहनें और अन्य रिश्तेदार शादी में शरीक हुए।

गौरतलब है कि उनके माता-पिता अमर मणि त्रिपाठी और मधु मणि त्रिपाठी कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

अमन मणि त्रिपाठी ने पहले सारा सिंह से शादी की थी। जिनकी हत्या जुलाई 2015 में एक दुर्घटना में कर दी गई थी। हत्या के आरोपी अमन मणि इस मामले में सीबीआई ट्रायल का सामना कर रहे हैं। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है।

इससे पहले वह लखनऊ में एक व्यवसायी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं।

Created On :   1 July 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story