उप्र : भीड़ ने पुलिस पर हमला किया

UP: mob attacked police
उप्र : भीड़ ने पुलिस पर हमला किया
उप्र : भीड़ ने पुलिस पर हमला किया

कौशांबी, 13 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया।

सब-इंस्पेक्टर के.आर. सिंह और कांस्टेबल दिलीप सिंह बुधवार रात कछुआ गांव में हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हमलावरों ने सब-इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली।

रिपोर्टों के मुताबिक, जैसे ही टीम ने आरोपी राजू को पकड़ा, महिलाओं के अगुवाई में स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम को रोकने की कोशिश की।

उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया और उन पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए।

एसपी अभिनंदन ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया है, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी और छीने गए रिवॉल्वर की बरामदगी के संबंध में भी आदेश दिए हैं।

वीएवी-

Created On :   13 Aug 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story