उप्र : झांसी में इनामी हत्यारोपी बदमाश गिरफ्तार
- उप्र : झांसी में इनामी हत्यारोपी बदमाश गिरफ्तार
झांसी, 24 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में झांसी शहर की पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे एक इनामी हत्यारोपी बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बदमाश ने कथित रूप से एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें उसके सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी।
नगर पुलिस उपाधीक्षक संग्राम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और सीपरी बाजार पुलिस ने शुक्रवार को ग्वालियर रोड के शिवानी चौराहे से 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी बदमाश अंगद सिंह गुर्जर (लकारा गांव निवासी) को गिरफ्तार किया है। उसपर 21 जुलाई 2018 को कचहरी चौराहा के पास व्यवसायी संजय वर्मा के ऊपर जानलेवा हमलाकर उसके सुरक्षाकर्मी की हत्या करने का आरोप है। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था।
गिरफ्तार बदमाश के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार इनाम घोषित किया था और अब इस घटना की सीबीसीआईडी जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गुर्जर से घटना बावत पूछताछ की जा रही है, शनिवार को उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।
-- आईएएनएस
Created On :   25 Jan 2020 12:00 AM IST