गलत ट्रेन में चढ़े प्रवासी मजदूर की उप्र रोडवेज ने की मदद

UP Roadways helped migrant laborers in wrong train
गलत ट्रेन में चढ़े प्रवासी मजदूर की उप्र रोडवेज ने की मदद
गलत ट्रेन में चढ़े प्रवासी मजदूर की उप्र रोडवेज ने की मदद

लखनऊ, 24 मई (आईएएनएस)। विजय पिल्लई(65) शायद कभी नहीं भूलेंगे कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने उनके लिए क्या किया है।

एक सप्ताह पहले यानी ठीक 17 मई को केरल के कोझीकोड में एक मजदूर के तौर पर काम करने वाले पिल्लई आंध्र प्रदेश में अपने गृह जिला विजयवाड़ा जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे।

पिल्लई अनजाने में गलत ट्रेन में चढ़ गए और चूंकि उन्हें अंग्रेजी या हिंदी नहीं आती थी, तो उन्हें अपनी गलती का अहसास नहीं हुआ। अपनी गलती उन्हें तब पता चली जब वह लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरे।

मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान जब यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों ने उनसे उनके गंतव्य जिले के बारे में पूछा, तो वे समझ नहीं पाए कि वे क्या कह रहे थे।

पिल्लई जो कह रहे थे उसे समझने के लिए अधिकारियों ने गूगल ट्रांसलेटर का उपयोग किया।

पिल्लई को भोजन और पानी दिया गया और आराम करने के लिए कहा गया। उन्हें लखनऊ होते हुए आजमगढ़ से सिकंदराबाद के लिए वापसी ट्रेन में बिठाया गया।

अधिकारियों ने उन्हें यात्रा के लिए कुछ पैसे भी दिए, जिससे पिल्लई भावुक हो गए और अपनी आंखों में कृतज्ञता के आंसू लिए घर के लिए रवाना हो गए।

Created On :   24 May 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story