उप्र : बालू भरा ट्रक मासूम पर पलटा, मौत

UP: sand truck overturns innocent, death
उप्र : बालू भरा ट्रक मासूम पर पलटा, मौत
उप्र : बालू भरा ट्रक मासूम पर पलटा, मौत
हाईलाइट
  • उप्र : बालू भरा ट्रक मासूम पर पलटा
  • मौत

फतेहपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर में लखनऊ बाईपास की एक गली में सोमवार को बालू भरा एक ट्रक आठ वर्षीय मासूम के ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया, मूलत: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नौगांव का रहने वाला जयकरन साहू अपने बच्चों के साथ यहां रहकर चाय-समोसा की दुकान चलाता है। उसका बड़ा बेटा आर्यन (8) सोमवार को समीप की दुकान से पेंसिल खरीदने गया था, तभी बालू भरा एक ट्रक गली में घुसते समय बच्चे के ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह एक स्थानीय स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था।

उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन मशीन से ट्रक हटाकर बच्चे का शव बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में जयकरन की तहरीर पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

Created On :   28 Jan 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story