उप्र: महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद एसएचओ निलंबित
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 24 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 28 साल की महिला ने एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) पर यौन शोषण का आरोप लगाया जिसके बाद एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, बांदा के एसएचओ सुनील शर्मा को इस मामले में प्रथम ²ष्टया आरोपी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। शर्मा इससे पहले कलान पुलिस स्टेशन में तैनात थे।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने कहा है कि महिला ने लगभग एक महीने पहले उसके खिलाफ शिकायत की थी।
एसपी ने एएसपी (ग्रामीण) अपर्णा गौतम से इस मामले की जांच करने के लिए कहा है। उन्होंने आगे कहा, एएसपी ने बताया है कि महिला कलान पुलिस स्टेशन के एसएचओ से किसी काम के लिए मिली थीं। कथित तौर पर एसएचओ ने लगभग एक महीने तक उनका यौन उत्पीड़न किया।
अब सी.पी.सिंह को बांदा पुलिस स्टेशन का नया एसएचओ बनाया गया है।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   24 Aug 2020 12:30 PM IST