शहडोल से विकास दुबे के साले को ले गई उप्र की एसटीएफ

UP STF took Vikas Dubeys brother-in-law from Shahdol
शहडोल से विकास दुबे के साले को ले गई उप्र की एसटीएफ
शहडोल से विकास दुबे के साले को ले गई उप्र की एसटीएफ
हाईलाइट
  • शहडोल से विकास दुबे के साले को ले गई उप्र की एसटीएफ

शहडोल, 8 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिस जवानों की हत्या करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में एसटीएफ जगह-जगह दबिश दे रही है। इसी क्रम में एसटीएफ के दल ने मध्य प्रदेश के शहडोल से विकास के साले ज्ञानेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई है।

शहडोल के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने आईएएनएस को बताया है कि उत्तर प्रदेष की एसटीएफ ने विकास के साले ज्ञानेंद्र से पूछताछ की बात कही। इस पर पुलिस ने ज्ञानेंद्र को रात को ही थाने बुला लिया था। बुधवार की सुबह एसटीएफ ज्ञानेंद्र को अपने साथ ले गई है।

पुलिस अधीक्षक शुक्ला के अनुसार ज्ञानेंद्र पिछले 15 साल से शहडोल में ही रह रहा है। एसटीएफ को उससे कुछ जानकारी हासिल होने की संभावना है उसकी के मददेनजर एसटीएफ टीम उसे अपने साथ ले गई है।

Created On :   8 July 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story