उप्र : पुलिस जवान की राइफल से अचानक चली गोली, कोई हताहत नहीं

UP: Sudden bullet from police jawans rifle, no casualties
उप्र : पुलिस जवान की राइफल से अचानक चली गोली, कोई हताहत नहीं
उप्र : पुलिस जवान की राइफल से अचानक चली गोली, कोई हताहत नहीं
हाईलाइट
  • उप्र : पुलिस जवान की राइफल से अचानक चली गोली
  • कोई हताहत नहीं

महोबा, 27 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ा हादसा होने से टल गया। दरसल, परेड की सलामी के बाद एक पुलिस जवान की राइफल से अचानक गोली चल गई।

पुलिस के अनुसार, देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को गोखार पहाड़ी के पास स्थापित पुलिस लाइन में परेड सलामी के बाद जैसे ही पुलिस जवान अपनी रायफल नीचे जमीन में रखने लगे कि अचानक एक जवान की थ्री नॉट थ्री राइफल से फायर हो गया।

पुलिस ने कहा कि गनीमत रही कि जिस दिशा में गोली निकल कर गई, उस दिशा में खाली मैदान था, वरना कोई बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस लाइन के मैदान पर हजारों की तादाद में भीड़ परेड के दौरान मौजूद थी।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि हादसे का संज्ञान लिया जाएगा।

Created On :   27 Jan 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story