उप्र : शादी की रात नवविवाहित जोड़े की ज्वेलरी सहित कार हुई गायब

UP: The car went missing along with the newly married couples jewelery on the wedding night
उप्र : शादी की रात नवविवाहित जोड़े की ज्वेलरी सहित कार हुई गायब
उप्र : शादी की रात नवविवाहित जोड़े की ज्वेलरी सहित कार हुई गायब
हाईलाइट
  • उप्र : शादी की रात नवविवाहित जोड़े की ज्वेलरी सहित कार हुई गायब

शामली (उत्तर प्रदेश), 24 नवंबर (आईएएनएस)। एक नवविवाहित जोड़े को अपनी शादी की रात उस वक्त जबरदस्त झटका लगा, जब दुल्हन को तोहफे में मिले सारे आभूषण और जिस गाड़ी में इन आभूषणों को सुरक्षित रखा गया था, दोनों ही गायब मिले।

यह घटना शामली जिले के कांधला इलाके में रविवार देर रात को उस दौरान की है, जब दूल्हे के पिता कुरबान अहमद अपने बेटे के निकाह की तैयारियों में जुटे हुए थे।

परिवार ने आरोप लगाया है कि अहमद के भतीजे आजाद ने रात को आकर खबर दी कि सोने की ज्वेलरी सहित कार गायब हो गई है। इन आभूषणों की कीमत लाखों में थी।

गाड़ी शादी स्थल के बाहर खड़ी थी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन रवाना होने वाले थे।

दुल्हन के परिवार के एक सदस्य हारून के मुताबिक, इस घटना से न केवल दूल्हा-दुल्हन सदमे में हैं, बल्कि दोनों के परिवारवाले और स्थानीय निवासी भी बेहद हैरान हैं।

दूल्हे के पिता ने कांधला पुलिस स्टेशन ने इस पर एक शिकायत दर्ज कराई है।

कांधला के एसएचओ रोजंत त्यागी ने कहा, हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। यह काफी संदेहजनक लग रहा है। लीड मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। समारोह के सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   24 Nov 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story