उप्र : दूल्हा 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा शादी करने

UP: The groom cycled 100 km to get married
उप्र : दूल्हा 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा शादी करने
उप्र : दूल्हा 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा शादी करने

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच एक दूल्हा विवाह करने के लिए उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से जिले से महोबा जिले तक का सफर साइकिल से तय किया। दूल्हा 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर दुल्हन के घर पहुंचा और विवाह की रस्में पूरी होने के बाद तड़के तारों की छांव में दुल्हन को साइकिल पर बैठाकर अपने घर वापस आया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन मास्क लगाए रहे।

हमीरपुर जिले के पुतहिया गांव निवासी कल्कू प्रजापति ने महोबा जिले के पुणिया गांव तक की यात्रा साइकिल से की और वहां दुल्हन रिंकी से विवाह किया।

कल्कू ने 27 अप्रैल को साइकिल सेअपनी विवाह यात्रा शुरू की और उसी दिन देर शाम दुल्हन रिंकी के घर पहुंचकर सबको चौंका दिया। लड़की वाले चिंतित थे कि बिना गाड़ी के दूल्हा पहुंचेगा कैसे, लेकिन दूल्हे ने 100 किलोमीटर तेजी से साइकिल चलाकर शादी की तारीख से एक दिन पहले ही पहुंच गया और उनकी चिंता दूर कर दी। इस तरह उसने लॉकडाउन को अपनी शादी में बाधक नहीं बनने दिया।

कल्कू ने कहा, पुलिस ने मेरे साथ किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी, इसलिए शादी में कोई बराती नहीं आ सका। मेरे नाते-रिश्तेदारों ने मुझे सलाह दी कि विवाह को टालना नहीं चाहिए और अकेले चले जाने के लिए कहा। कल्कू और रिंकी का विवाह 28 अप्रैल को बाबा ध्यानदास आश्रम में संपन्न हुआ। बुधवार को वर-वधू साइकिल से दूसरे जिले के पुतहिया गांव लौट आए। कल्कू ने कहा, मैं एक यादगार शादी चाहता था, जो लॉकडाउन के चलते संभव हो पाया। ऐसा होगा, इसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी।

 

Created On :   30 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story