मप्र में बीते साल से ज्यादा यूरिया : यादव

Urea over last year in MP: Yadav
मप्र में बीते साल से ज्यादा यूरिया : यादव
मप्र में बीते साल से ज्यादा यूरिया : यादव

भोपाल, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि किसानों को यूरिया खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। बीते साल के मुकाबले इस बार किसानों के लिए कहीं ज्यादा यूरिया उपलब्ध है। केंद्र से तय आवंटन से कम यूरिया मिला है मगर केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने यूरिया की कमी नहीं होने देने का भरेासा दिलाया है।

यादव ने बुधवार को अपने विभाग का एक साल का ब्योरा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से फोन पर चर्चा की है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि मप्र में यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी, जितनी प्रदेश की मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा। राज्य को दो लाख मीट्रिक टन यूरिया अतिरिक्त मिलने की संभावना है।

यादव ने राज्य में उपलब्ध यूरिया का ब्योरा देते हुए बताया कि अक्टूबर में यूरिया का आवंटन सवा चार लाख मीट्रिक टन था, जिसके विरूद्घ दो लाख 96 हजार मैट्रिक टन प्राप्त हुआ, इस तरह अक्टूबर माह में सवा लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त नहीं हुआ।

यादव का कहना है कि राज्य को नवंबर और दिसंबर में भी आवंटन से कम यूरिया राज्य को मिला है। केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक आवंटित यूरिया देने का भरेासा दिलाया है।

उन्होंने बताया कि, 10 दिसंबर की स्थिति में यूरिया की उपलब्धता 9़37 लाख मीट्रिक टन है, जबकि विगत वर्ष इसी अवधि में 8़ 47 लाख मैट्रिक टन की उपलब्धता थी। इस वर्ष 10 प्रतिशत यूरिया की उपलब्धता अधिक है।

Created On :   12 Dec 2019 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story