आभा तूफान एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में लगी आग, कई यात्री घायल
डिजिटल डेस्क, निरसा। हावड़ा से नई दिल्ली जा रही उद्धान आभा तूफान एक्सप्रेस के ब्रेकअप बोगी में सोमवार शाम 4 बजे थापरनगर स्टेशन के समीप आग लग गई। ट्रेन हावड़ा से दिल्ली से होकर श्रीगंगानगर तक जा रही थी। इसी बीच इंजन से सटे हल्के मालवाहक पार्सल एवं विकलांग बोगी में भयानक रूप से आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने पूरी बोगी को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। घटना होते ही ब्रेकअप बोगी से सटे जनरल बोगी के यात्रियों ने सुझबूझ का परिचय देते हुए चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया।
पटना में बारातियों से भरी बस पलटी, 7 की मौत, 25 घायल
अफरा तफरी में बोगी से कूदे यात्री
रेलकर्मियों ने सवारी बोगी व ब्रेकअप बोगी के वैक्यूम को अलग कर दिया। हालांकि इस दौरान ट्रेन में सवार कुछ यात्री ट्रेन से कूदे, लेकिन किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शी आनंद कुमार ने बताया कि वह आसनसोल स्टेशन से जनरल बोगी में सवार हुए थे। जनरल बोगी के बाद ही ब्रेकअप बोगी थी। कुमारधुबी स्टेशन पार करने के साथ ही ब्रेकअप बोगी की खिड़की से आग की लपटें निकलने लगी। पहले अफरा-तफरी मची फिर यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। डेढ़ घंटे बाद अग्नि शमन दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाया जा सका।
दिव्यांग यात्री थे बोगी में
रेलवे सूत्रों के अनुसार, संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या फिर किसी ज्वलनशील पदार्थ के बोगी के अंदर मौजूद रहने के कारण आग लगी है। ट्रेन के चालक विद्युत मंडल एवं सहचालक अंकित कुमार की सूझबूझ से तूफान एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होते-होते बची। घटना के समय विकलांग बोगी में कई दिव्यांग यात्री सफर कर रहे थे। घटना शाम करीब चार बज कर आठ मिनट की है।
रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी चालक व सहचालक सहित ट्रेन में सवार रेल कर्मियों ने आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गई। थापरनगर, मुगमा, कुमारधुबी स्टेशन से काफी संख्या में रेलवे के अधिकारी एवं कर्मी मौके पर पहुंच गए। शाम करीब 7 बजे आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम सहित अन्य वरीय अधिकारी पहुंचे। घटना के कारण आभा तूफान एक्सप्रेस में आग के कारण धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा।
देर शाम 11488 शक्तिपुंज एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तित कर वाया आसनसोल-भोजूडीह होते हुए चंद्रपुरा ले जाया गया। अप जम्मूतवी एक्सप्रेस भी शाम पांच बजे से मुगमा स्टेशन पर खड़ी है। वहीं हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को आसनसोल तथा सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को दुर्गापुर में रोक कर रखा गया था।
Created On :   20 Feb 2018 8:22 AM IST